20.1 C
Delhi
Sunday, November 10, 2024

वेस्टीज से पैसा कैसे कमाएं

दोस्तों क्या अपने वेस्टीज कंपनी का नाम सुना है।

यदि आपने वेस्टीज का नाम नहीं सुना है तो आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते कि यह एक मार्केटिंग कंपनी है।

जैसे एमवे है, ओरिफ्लेम हैं।

ठीक वैसे ही वेस्टीज भी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।

यदि आप की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और आप पैसा कमाना चाहते हैं।

तो वेस्टीज को ज्वाइन कर आप घर बैठे बिना ऑफिस गए पैसा कमा सकते है।

वेस्टीज काम कैसे करता है?

वेस्टीज के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है कि यह एक नेटवर्क कंपनी है।

जहां पर आप को काम करने के लिए टीम बनाना होगा। यदि आप टीम में काम करेंगे तो आपकी कमाई ज्यादा होगी।

यदि आप खुद ही काम करेंगे तो थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन एक समय पर जाकर आपकी भी आय अच्छी होगी।

क्या कार्य होता है वेस्टीज में?

वेस्टीज कंपनी में वेस्टीज कंपनी के ही प्रोडक्ट को आपको सेल करना होता है।

उसका एक टारगेट होता है।

उस टारगेट के दौरान यदि आपने कंपनी का सामान बेच दिया।

तो आपको एक कमीशन कंपनी की ओर से प्राप्त होगा।

वेस्टीज में क्या-क्या प्रोडक्ट बिकते हैं?

हेल्थ सप्लीमेंट

फिल्टर

स्वास्थ वर्धक खाना

आयुर्वेद

घर की देखभाल का सामान

व्यक्तिगत देखभाल सामान

मुंह की देखभाल सामान

प्रीमियम त्वचा देखभाल

पुरुषों की ग्रूमिंग

महिला की स्वच्छता का सामान

कृषि उत्पाद

व्यापार उपकरण आदि

क्या योग्यता होनी चाहिए वेस्टीज को ज्वाइन करने के लिए?

दोस्तों वेस्टीज को ज्वाइन करने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है।

बस आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

महीने में कितना कमाया जा सकता है वेस्टीज के माध्यम से?

शुरू-शुरू में आपको लोगों को जोड़ना होगा अपनी टीम में।

जो बहुत ही कठिन काम है। लेकिन जब आपके पास 10-12 लोग हो जाएंगे तो आपको काम करने में आसानी होगी।

आप 15-20 हजार रुपए शुरू-शुरू में वेस्टीज के माध्यम से कमा सकते है।

इसे एक व्यापार ही समझे जिसे स्थापित करने में शुरू शुरू में आपको दिक्कत होगी।

लेकिन जब आपका व्यापार पूर्ण रूप से स्थापित हो जाएगा तब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

वेस्टीज फेक तो नहीं है ना?

आप सबके मन में एक सवाल जरूर घूम रहा होगा कि कहीं वेस्टीज कंपनी फेक तो नहीं है।

ना ही इस कंपनी का ऐड टीवी में देखा गया है।

ना ही इस कंपनी का कहीं हार्डिंग है।

ना ही रेडियो में इसका प्रचार-प्रसार कभी होता है।

ऐसे में हम कैसे विश्वास कर ले कि यह कंपनी सच में लोगों को व्यापार का मार्ग दिखा कर।

उन्हें पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती हैं।

दोस्तों आपका सवाल तो सही है लेकिन जवाब यही है कि वेस्टीज कंपनी का ऐड केवल कंपनी से जुड़े हुए लोग ही कर सकते है।

वह कहीं भी होडिंग लगाकर ऐड नहीं कर सकते यही कंपनी का पहला और आखिरी रूल है।

यदि आपको कंपनी का प्रचार प्रसार करना है तो आपको इसके लिए मीटिंग करवाना होगा।

मीटिंग के माध्यम से लोगों को जोड़कर वेस्टीज के बारे में बताना होगा और इस तरह से धीरे-धीरे एक से दो,

दो से तीन, तीन से चार और चार से 400 लोगों को जोड़ कर काम करना है।

यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम इसी तरह से होता है।

निष्कर्ष

वेस्टिज कंपनी का सामान मार्केट में बिकने वाले अन्य प्रोडक्ट के सामानों से सस्ता होता है।

इसलिए यदि आप का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है।

तो आप वेस्टीज कंपनी को ज्वाइन कर लोगों को जोड़कर अच्छा इनकम कर सकते हैं।

लोगों को वेस्टीज का सामान यूज करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस तरह से ना केवल आपका बल्कि कंपनी का भी लाभ होगा।

Pooja
Poojahttp://apnibat.com
दोस्तों, क्या आप किसी की मदद करना चाहते हो? कृपया यह लेख पूरा पढ लीजिए। लेख मे दिए गए विचार मेरे अपने है। हो सकता है की इस विषय मे आपके कुछ अलग अनुभव/विचार हो। अगर आप भी कुछ सूझाव देना चाहते है तो कृपया आपकी राय comment में बतायें। आपकी एक राय किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार ला सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles