28.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी , Atal Pension Yojana

Coअटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी , Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना क्या है?

atal pension yojna असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के

लिए सामजिक सुरक्षा स्कीम है। अटल पेंशन योजना में निवेश invest करने

से रिटायरमेंट retirement के बाद के खर्च करने के लिए आपको नियमित

आय मिलती है। केंद्र सरकार ने इस योजना को मई 2015 में शुरू किया।

यह पढ़ क्या: बैंक मे खाता है तो अभी जान ले यह शर्ते, कहीं पछताना ना पड़े

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए इससे पहले इस प्रकार की कोई

योजना नहीं थी। अटल पेंशन योजना atal pension yojna में निवेश करने

से रिटायर होने के बाद आपको हर महीने पेंशन मिल सकती हैं।

Complete information Atal Pension Yojana

इस योजना की बड़ी खासियत यह भी है, कि अगर आपकी

असामयिक मृत्यु हो जाए तो आपके परिवार को फायदा जारी

रखने का प्रावधान इस योजना मे है। इस योजना में निवेश करने वाले

व्यक्ति की अगर मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को और अगर पत्नी

की भी मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का

प्रावधान है। Complete information of Atal Pension Yojana 2021

अटल पेंशन योजना में कितना जमा करना पड़ता है?

आपके रिटायर होने के बाद जीवनभर पेंशन पाने के लिए

इस पेंशन स्कीम में कुछ सालों तक निवेश करना होता है।

आपके निवेश के साथ ही सरकार भी इस अटल योजना में उनकी

ओर से भी अंशदान दे देती है। Complete information of Atal Pension Yojana 2021

किसके लिए है अटल पेंशन योजना?

इस योजना के लिए भारतीय होना आवश्यक है।कोई भी

भारतीय नागरिक इसमे निवेश कर सकता है।

अटल पेंशन योजना हिस्सा लेने के लिए आपका बैंक खाता होना आवश्यक है।

और खाता खोलने के साथ ही इसे आधार कार्ड से जुड़ा होना भी जरूरी है।

इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है, जो लोग इनकम टैक्स स्लैब

से बाहर हैं।

क्या अटल पेंशन योजना में उम्र सीमा है?

इस योजना के लिए लोगों को छह हिस्सों में बांटा गया है। इस योजना का लाभ

उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच की होनी चहिए।

इस योजना के तहत पेंशन pension पाने के लिए कम से कम 20 वर्षों

तक निवेश करना होगा। Complete information of Atal Pension Yojana 2021

अटल योजना में कितना पेंशन मिलता है ?

पेंशन की रकम आपके द्वारा निवेश किए गए रुपये और आपकी साथ ही

आपकी उम्र पर भी निर्भर करती है।

अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन कम से कम 1,000 रुपये तथा अधिकतम 5,000 रुपये

तक मासिक पेंशन मिल सकती है।

आपकी 60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जाकर देख सकते है।

Aditi
Aditihttp://apnibat.com/
अगर आपको मेरी सलाह या आर्टिकल पसंद आते है तो शेअर जरूर करें। कृपया यह लेख पूरा पढ लीजिए। लेख मे दिए गए विचार मेरे अपने है। हो सकता है की इस विषय मे आपके कुछ अलग अनुभव/विचार हो। अगर आप भी कुछ सूझाव देना चाहते है तो कृपया आपकी राय comment में बतायें। आपकी एक राय किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार ला सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles