Home गृहिणी आकर्षण उंगलियों की लंबाई और आपकी किस्मत

उंगलियों की लंबाई और आपकी किस्मत

0
1058
उंगलियों की लंबाई और आपकी किस्मत

हस्त रेखा की तरह उंगलियों की लंबाई का भी, अपना अलग महत्व है। आपकी उंगलियों की लंबाई, आपके भविष्य का बहुत कुछ दर्शाती है।उंगलियों की बनावट से आप, अपनी किस्मत को भी जान सकते हैं। आइए जानते हैं क्या कहती है, आपकी उंगलियों की लंबाई और आपकी किस्मत

तर्जनी उंगली की लंबाई और आपकी किस्मत

अगर किसी की भी, तर्जनी उंगली लंबी है। तो इसका संबंध व्यक्ति की बुद्धिमत्ता, और ज्ञान से माना जाता है।इन लोगों में लीडरशिप की क्वालिटी, बहुत अच्छी होती है।यदि तर्जनी उंगली और मध्यमा उंगली की, लंबाई समान है।ऐसे लोग दूसरों पर अपना, दबदबा बनाए रखते हैं।किसी व्यक्ति की मध्यमा उंगली, और अनामिका उंगली की लंबाई समान हो।तो वह व्यक्ति विभिन्न भाषाओं का ज्ञाता, और अमीर होता है।

मध्यमा उंगली से जाने भविष्य

मध्यमा उंगली में शनि का वास, होने की मानता है है।यदि किसी व्यक्ति की, मध्यमा उंगली लंबी है।ऐसे लोगों में मेहनत करने की क्षमता भी, बहुत अधिक होती है।यह लोग हर काम, पूरे दिल और जान से करते हैं।इसी मेहनत के बल पर ही, इन्हें हर मुकाम में सफलता हासिल होती है।

जिन लोगों की, मध्यमा उंगली छोटी होती है।ऐसे लोगों में लोगों के स्वभाव में, निराशा का प्रदर्शन होता है।ऐसे लोगों से, सावधान रहने की जरूरत है।जिन लोगों की उंगली, थोड़ी टेढ़ी होती है।ऐसे लोग बहुत ही, धूर्त प्रवृत्ति के होते हैं।

अनामिका उंगली की लंबाई से जाने भविष्य

अनामिका को रिंग फिंगर, तथा सूर्य उंगली भी कहा जाता है।सूर्य उंगली लंबी होने का संबंध, व्यक्ति के सफलता क्षेत्र से होता है।ऐसे लोग कला, संगीत या लेखन में प्रसिद्ध होते हैं।वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में धन-धान्य, और मान-सम्मान से विराजमान होते हैं।यदि किसी की अनामिका उंगली, और मध्यमा उंगली समान है।

तो यह बहुत ही अशुभ, माना जाता है।ऐसे लोग गलत संगत में पड़कर, अपना भविष्य खराब करते हैं।अगर अनामिका उंगली छोटी हो।ऐसे में संबंधित व्यक्ति को इज्जत सम्मान के लिए, पूरी जिंदगी लड़ना पड़ता है।

कनिष्ठा यानी छोटी उंगली की लंबाई के संकेत

कनिष्ठा को, बुध की उंगली कहा जाता है।यह हाथ में, सबसे छोटी उंगली होती है।यदि कनिष्ठा उंगली अनामिका के, नाखून तक लंबी हो।तो वह व्यक्ति काफी, तीव्र बुद्धि वाला होता है।जिसके आधार पर जिंदगी के हर पथ पर, प्रगति हासिल करता है।

ऐसे लोगों को विज्ञान की पढ़ाई में, दिलचस्पी रहती है।अगर छोटी और, अनामिका उंगली बराबर हो।उन लोगों के वैज्ञानिक या, व्यवसायी बनने के संकेत ज्यादा होते हैं।अगर किसी व्यक्ति की, बुध उंगली छोटी है।तो वे पैसों के प्रति ज्यादा, लालच दिखाते हैं।ऐसा व्यक्ति पैसा कमाने के लिए, किसी भी गलत तरीके तक जा सकता है।

 अंगूठे के संकेत

किसी व्यक्ति का मोटा अंगूठा, शुभ संकेत नहीं होता है।क्योंकि ऐसे लोग, बहुत ज्यादा गुस्से वाले होते हैं।परंतु अंगूठे के नाखून का, चौड़ा होना सही होता है।ऐसा व्यक्ति सही फैसला, लेने में निपुण होता है।

सलाह लेने के लिए भी ऐसे लोगों की, काफी पूछताछ रहती है।वही अंगूठे का लंबा और बाहर की तरफ, झुका हुआ होना।आत्मविश्वास व कार्य निपुण, होने का प्रतीक होता है।अगर अंगूठा छोटा और पतला हो, तो वह व्यक्ति काफी निर्बल और असफल रहता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here