Home बचत/निवेश पैसे कमाए प्रॉपर्टी में निवेश करें या नहीं? Invest in Property or not?

प्रॉपर्टी में निवेश करें या नहीं? Invest in Property or not?

0
859
प्रॉपर्टी में निवेश करें या नहीं Invest in Property or not
प्रॉपर्टी में निवेश करें या नहीं Invest in Property or not

प्रॉपर्टी में निवेश करें या नहीं? Invest in Property or not? जब भी किसी व्यक्ति से यह

सवाल पूछा जाता है कि प्रॉपर्टी में निवेश करें या ना ही तो पहले ही व्यक्ति बिना कुछ समझे हां कह देते है।

हां कहने का कारण यह है कि लोगों को लगता है कि प्रॉपर्टी में निवेश करने से बहुत सारे पैसे कमाने

को मिलते हैं।

लेकिन प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले बहुत सारे बातों का ध्यान भी रखना होता है। 

यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले सभी नियमों को भली-भांति जानते हैं।

जैसे कि कैसे निवेश करना है और कैसे प्रॉफिट कमाना है। तो ही आपको प्रॉपर्टी में निवेश करना

चाहिए अन्यथा नहीं।

क्या आपको पता है? पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana)

दोस्तों आज हम अपने ब्लॉग में कुछ टिप्स देंगे जिसे अपनाकर आप प्रॉपर्टी में निवेश कर पाएंगे।

प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।

यदि आप ने इन सभी बातों का ध्यान भली-भांति रख लिया,तो

आपको प्रॉपर्टी में निवेश करने से कोई नहीं रोक पाएगा और ना ही आपको

प्रॉफिट कमाने में कोई दिक्कत आएगी।

प्रॉपर्टी को हड़बड़ी में बिल्कुल भी ना खरीदें

दोस्तों जब आप प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे तो आप अपने मेहनत की कमाई को उस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करेंगे।

ऐसे में यदि आप बिना जांच पड़ताल किए प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे और बाद में यदि आपको

लॉस हुआ तो इसके जिम्मेदार कोई और नहीं आप स्वयं होंगे।

इसलिए जब भी आप कोई प्रॉपर्टी खरीदें तो अच्छे से सोच विचार कर पता करके तब ही किसी

प्रॉपर्टी में निवेश कीजिए। Invest in Property or not?

हड़बड़ी में बिल्कुल भी कुछ गड़बड़ ना कीजिए।

प्रॉपर्टी में कोई खतरा है या नहीं इसकी जांच अवश्य कीजिए

कई बार प्रॉपर्टी में निवेश करते वक्त लोगों को एक धोखा मिल ही जाता है कि वह जो प्रॉपर्टी खरीदते

हैं, उस प्रॉपर्टी पर पहले से ही मुकदमा चल रहा है।

इसलिए आप अच्छे से जांच पड़ताल कीजिए कि आप जिस प्रॉपर्टी पर निवेश करना चाहते हैं, उस प्रॉपर्टी में कोई झमेला है या नहीं।

अन्यथा प्रॉपर्टी खरीदने के बाद आपको ही मुसीबतों का सामना करना होगा।

जब आप प्रॉपर्टी खरीद ही रहे हैं तो अच्छी प्रॉपर्टी लिजिए जिसमें कोई केस मुकद्दमा नहीं चल रहा है।

प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को जरूर चेक कीजिए

यदि आप का क्रेडिट स्कोर बिल्कुल सही है। तो आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं।

अन्यथा आपको प्रॉपर्टी खरीदने में दिक्कत आ सकती है या फिर आप से ज्यादा ब्याज वसूला

जा सकता है।इस बात का ध्यान आपको बहुत रखना है। Invest in Property or not?

बिल्डर के विषय में भी जानकारी हासिल करें

आमतौर पर प्रॉपर्टी हम बिल्डर से खरीदते हैं।

आप जिस बिल्डर से प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, पहले उस बिल्डर के विषय में अच्छे से जानकारी हासिल कीजिए कि बिल्डर कैसा है।

लोगों को लूटता तो नहीं है बिल्डर। Invest in Property or not?

कितने दिनों से इस व्यवसाय में जुड़ा हुआ है वह।

इन सभी बातों का पता कीजिए और तब जाकर किसी प्रॉपर्टी पर निवेश कीजिए।

दोस्तों यदि आप इन सभी उपायों को अपनाकर प्रॉपर्टी पर निवेश करेंगे। तो आप बिल्कुल सेफ रहेंगे।

अन्यथा आप लुटे भी जा सकते हैं।

रहने के लिए घर खरीदना और प्रॉपर्टी खरीद कर निवेश करना दोनों बात में जमीन आसमान का फर्क है।

इसलिए जब भी अब प्रॉपर्टी पर निवेश करने की सोचेंगे तो बहुत ही सोच विचार कर ही आगे बढ़िएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here