राशन कार्ड में होने वाली भ्रष्टाचारी को रोकने के लिए ही १ नेशन १ राशन कार्ड
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई है। इस योजना को संपूर्ण देश में
मोदी सरकार लागू करना चाहती है।
इस योजना के तहत पहले से ही मणिपुर,नागालैण्ड, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर
राज्य को शामिल किया गया था। वर्तमान समय में दिल्ली को भी इस योजना के तहत
शामिल कर दिया गया है। धीरे-धीरे संपूर्ण भारतवर्ष में इस योजना को लागू करने का
लक्ष्य है केंद्र सरकार का।
ये भी पढे पीएम कृषि सिंचाई योजना – Apni Bat
कितने प्रकार के होते है राशन कार्ड-
राशन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं-
- एपीएल- गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले लोगों को एपीएल कार्ड दिया जाता है।
- बीपीएल– गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को बीपीएल कार्ड दिया जाता है।
- अंत्योदय राशन कार्ड- बेरोजगार लोग, असहाय लोगों को अंतोदय राशन कार्ड दिया जाता है।
१ नेशन १ राशन योजना क्या है?
इस का अर्थ हम उदाहरण सहित आपको समझाते है।
जैसे- कोई व्यक्ति कोलकाता का निवासी है और उत्तर प्रदेश में वह काम करता है।
लेकिन उसका राशन कार्ड कोलकाता का है तो वह उत्तर प्रदेश में भी कोलकाता वाले
राशन कार्ड से राशन ले सकता है। उत्तर प्रदेश में रहकर कोलकाता का राशन कार्ड
इस योजना के तहत प्रयोग किया जा सकता है।
लाभ
१ नेशन १ राशन योजना के तहत भारत देश के प्रवासी मजदूरों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा।
राशन कार्ड को लेकर जो भ्रष्टाचारी होती हैं वह भी जड़ से समाप्त होगी।
एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी एक ही राशन कार्ड का प्रयोग कर राशन लिया जा सकता है।
भारत देश का हर नागरिक चाहे वह किसी भी राज्य का हो वह भारत के किसी भी
राज्य से पीडिएस शॉप से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है।
किन राज्यों में पहले लागू होगा १ नेशन १ राशन कार्ड?
वर्तमान समय में भारत देश के कुल 11 राज्यों में इस कार्ड योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
आंध्रप्रदेश, बिहार,उड़ीसा, गोवा, गुजरात हरियाणा इत्यादि राज्यों में १ नेशन १ राशन कार्ड
योजना को लागू किया जाएगा।
वर्तमान समय में बहुत सारे राज्यों में जहां पर १नेशन१ राशन कार्ड योजना की शुरुआत होगी।
उन सभी राज्यों में आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड की लिंकिंग शुरू हो चुकी है।
भारत देश के किसी भी नागरिक को १ नेशन१ राशन कार्ड योजना के तहत कहीं भी
आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यह कार्य सरकार स्वयं ही करेगी। केंद्र सरकार
राज्य सरकार को दायित्व देगी की वह अपने-अपने राज्यों के लोगों के आंकड़ों को मिलाकर
उनका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाने की प्रक्रिया हर जिले, मोहल्ले में शुरू कर दें।
अतः १नेशन १राशन कार्ड के माध्यम से भारत देश का कोई भी नागरिक भारत देश के किसी
भी कोने में रहकर अपने राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है।
भारत देश के जो भी लोग अपने घर परिवार से किसी अन्य राज्य में नौकरी के लिए या अन्य
किसी कारण से दूर रहते हैं ऐसे लोगों को १नेशन १राशन योजना के लागू होने से बहुत लाभ मिलेगा।