precautions going somewhere on your own एक वक्त था,
जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान में अकेले दिन हो या रात आराम से जा सकते थे।
लेकिन आज का वक्त थोड़ा बदला है।
दिन हो या रात अकेले ट्रैवल करना पुरुष एवं महिला दोनों के लिए ही खतरनाक साबित होता है।
कारण इस दुनिया में खतरनाक लोगों की कमी नहीं है।
पहली बार विदेश जा रही हु, रखे इन बातों का ध्यान, सफर बनेगा खूबसूरत
आपको लगता है कि आपका कोई दुश्मन नहीं है,
लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे लोग आपको फॉलो करते हैं।
आप को अकेले ट्रैवल करते वक्त कोई दिक्कत ना हो। इसलिए हम कुछ टिप्स देंगे आपको।
यह टिप्स यात्रा करने के दौरान आपकी मदद करेंगे।
आपने यह कहावत तो सुना ही होगा- “सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी” ।
जब भी आप अकेले सफर करें तो इस कहावत को जरूर अपने दिमाग में रखें।
सफर के दौरान अपने फोन को फूल चार्ज रखें
जब भी आप कहीं अकेले जा रहे हो तो सामान को पैक करने के साथ-साथ।
आपको अपने फोन को भी फूल चार्ज करके रखना चाहिए।
यदि आप सफर के दौरान किसी भी तरीके की असुविधा महसूस करेंगे।
तब आप अपने फोन से अपने परिवार वालों से या लोकल पुलिस स्टेशन से संपर्क कर पाएंगे।
फोन बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है जिसके बिना हम अधूरे हैं।
precautions going somewhere on your own
ट्रेन में सफर के दौरान बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं
कई बार ऐसी घटनाएं हुई है।
जहां पर बिना किसी दुश्मनी के लोगों की मृत्यु सफर के दौरान हो जाती है।
इसलिए यात्रा के दौरान हमेशा कोशिश कीजिए कि आप घर से ही खाना पानी सब लेकर जाए।
ऐसा करने से आपको बाहर से सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कोई अजनबी भी आपको पानी या खाने के सामान में कुछ मिलाकर दे नहीं पाएंगे।
कैब में ट्रैवल करते वक्त हमेशा फोन का लोकेशन ऑन करें
जब भी आप अकेले कैब में ट्रेवल कर रहे हो।
तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपके मोबाइल का मैप भी ऑन होना चाहिए।
ताकि आपको पता चल सके कि कैब ड्राइवर आपको जिस रास्ते से लेकर जा रहा है।
वह रास्ता आपकी मंजिल की ओर जाता है या नहीं।
यदि आप को लगे कि आप खतरे में हैं। precautions going somewhere on your own
तो आप अपने फोन से पुलिस का नंबर डायल कर मदद ले सकते हैं।
अजनबी को अपना डिटेल ज्यादा ना दें
बातें करना बहुत लोग पसंद करते हैं।
ऐसे लोग जब सफर अकेले करते हैं।
तो वह बोर हो जाते हैं।
ऐसे में यदि उन्हें कोई अजनबी मिल जाता है।
तो वह बिना उस व्यक्ति के बारे में जाने अपने मन की अपने दिल की हर बातें कह देते हैं।
जो कभी-कभी मुसीबत का कारण बन जाता है।
precautions going somewhere on your own
सीट बदल लें
यदि आप लड़की हैं और आप रात में अकेले ट्रेन में ट्रेवल कर रही हैं।
ऐसे में यदि आपकी सीट ऐसी जगह पड़ी है।
जहां पर कोई भी फैमिली वाला नहीं है।
तो आप अपनी सीट टीटी से कहकर बदल लें।
किसी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएं
यात्रा के दौरान आप अपने ही सामान का ध्यान रखें।
यदि आपको कोई ऐसा सामान दिख रहा हो।
जिसके आसपास कोई नहीं है
तो भूल से भी उस सामान के पास ना जाए।
क्या पता उसमें कुछ विस्फोटक हो।
आजकल किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा नहीं किया जा सकता।
इसलिए यात्रा के दौरान खुद ही सावधानी से चलना चाहिए।