दुनिया की 5 खौफनाक जगह : खौफनाक महल जिनमें भूत का है साया|हिम्मतवाले भी डरते है यहाँ
आपको को अक्सर भूत प्रेत आत्मा के बारे में,कुछ ना कुछ कहानियां सुनने को मिलती होगी।
जिससे कुछ समय के लिए आपकी रूह कांप जाती होगी। इसके अलावा, आपने लोगो के मुंह से भी
सुना होगा कि आत्मा होती है। लेकिन आपको इसका अहसास तब तक नहीं होता।
जब तक आप खुद अपने आंखो से नहीं देखते,या कुछ अजीबोगरीब अहसास नहीं कर लेते
तब तक आपको पूरा भरोसा नहीं होता। दुनिया में आज भी कुछ ऐसे स्थान आज भी मौजूद है।
जहां पर आत्माओं का साया है।और वहां पर जाने से लोग कतराते हैं।
तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 खौफनाक स्थान के विषय में और उससे जोड़ी रहस्यमई कहानियों के बारे में
,
1. बीचवर्थ का पागलखाना
ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया में मौजूद बीचवर्थ का पागलखाना हंटेड माना जाता है।
यहां 1867 से 1995 तक एक पागलखाना था। इस पागल खाने का जिक्र करें तो यहां 1200 मरीज
के रहने की पूरी व्यवस्था थी। इस पागल खाने के 130 के इतिहास में यहां पर कुल 9000 पेशेंट मरे
हुए दर्ज किए गए हैं, और लोगों की माने तो यहां पर उनकी आत्माएं भटकती हुई दिखाई देती है ।
लोग यहां जाने से खौफ आते है।
2. चटेऊ डी चटेऊब्रियां महल
फ्रांस का चटेऊ डी चटेऊब्रियां महल को लोग भुतहा स्थान मानते हैं ।लोगों के मुंह से सुनने को मिला है
कि इस महल में शक के आधार पर एक औरत को उसके ही पति ने जहर खिलाकर मार डाला।
तब इसे यहां पर उसकी आत्मा भटका करती है।जो लोग यहां पर प्रवेश करते हैं उन्हें कुछ अजीबोगरीब
एहसास अनुभव होता है। यही कारण है कि लोग इस भूतहे स्थान पर गलती से भी कदम नहीं रखते है।
3.रिनहम हॉल
रिनहम हॉल जो ब्रिटेन में भुतहा हॉल के नाम से प्रसिद्ध है।लोगों का ऐसा मानना है।
कि यहां पर ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री की बहन डोर्थी वालपूल की आत्मा भटकने का दावा करते हैं।
वहां के लोगों का कहना है । कि हॉल में डोर्थी वालपूल प्रेम प्रसंग करने के दोष में कैद करके रखा
गया था जिस वजह से उनकी मौत हो गई।लोग यहां जाने के ख्याल मात्र से सिहर जाते है।
4. ओकिघारा का जंगल,
जापान में माउंट फुजि की तलहटी में स्थित ओकिघाराओ का यह जंगल पूरी दुनिया में सुसाइड
फॉरेस्ट के नाम से जाना जाता है। यहां हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग आत्महत्या करते हैं और
लोगों का ऐसा मानना है कि जिन लोगों ने यहां पर सुसाइड किया है। वहां पर उनकी आत्मा आज
भी भटकती देखी गई है।जो लोग यहां से गुजरते है दहशत उनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है।
5.मनिला फिल्म सेंटर
फिलीपींस निश्चित मनिला फिल्म सेंटर जिसे हंटेड क्षेत्र माना गया है ।इस फिल्म सेंटर को बनाने
के दौरान यहां पर कई मजदूरों की मौत हो गई थी । और लोगों के अनुसार फिल्म सेंटर में मरे
गए मजदूरों की ही आत्माएं भटकती देखी गई है।कई लोगो ने अपने अनुभव को साझा किया है
उन्हें वहां पर जाने पर अलग सा अनुभव हुए, जिससे की उनकी रूह कांप गई ।