jaldi amir banane ke totke दोस्तों दुनिया का हर व्यक्ति अमीर बनने
की इच्छा अपने मन में रखता है।
लेकिन केवल 10 में से 3 लोगों का ही सपना अमीर बनने का पूरा हो पाता है।
बाकी 7 लोग अमीर बनने के चक्कर में केवल दर-दर भटकते ही रहते हैं।
लेकिन उनका सपना अधूरा ही रह जाता है।
क्या आप जानते हैं कि आधे से ज्यादा लोगों का
अमीर बनने का सपना क्यों नहीं पूरा होता?
आप अमीर क्यू है बन पाते?
हम जिंदगी में तभी सफल होते हैं।
जब हम सफलता का मार्ग सही चुनते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए।
आपको केरल जाना है। तो आपको केरल जाने वाला कोई साधन सुनना चाहिए।
लेकिन आप केरल जाने के लिए केरल वाले ट्रेन में नहीं बल्कि महाराष्ट्र वाले ट्रेन में बैठेंगे।
तो आप पहले केरल पहुंचेंगे या महाराष्ट्र?
जाहिर सी बात है आप महाराष्ट्र ही पहुंचेंगे।
गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? google pay se paise kaise kamaye
शादी के बाद नौकरी छोड़ दी, दूसरों पर निर्भर हु… ghar baithe paise kaise kamaye
इसलिए जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए सही मार्ग का चयन करना सीखिए।
तभी आप अमीर बन पाएंगे। अमीर बनने का सपना क्यों नहीं पूरा होता।
दोस्तों आज हम अपने ब्लॉग में चर्चा करने वाले हैं अमीर बना जाएं।
इस ब्लॉग के अंत तक आपको पता चल जाएगा,
कि जल्दी अमीर कैसे बनेंगे। jaldi amir banane ke totke
कम पैसा खर्च करें
यदि आप जल्दी अमीर बनना चाहते हैं।
तो आपको संचय करना सीखना होगा।
कहने का तात्पर्य पैसा अनावश्यक खर्च करने से आपको बचना पड़ेगा।
यदि आप पैसा अनावश्यक उड़ाते रहेंगे।
तो आप पैसा बचाएंगे कब और यदि आप पैसा नहीं बचाऐंगे,
तो आपके अमीर होने का सपना कैसे पूरा होगा?
इसलिए अमीर बनने के लिए आपका पहला कदम यही होना चाहिए
कि अनावश्यक पैसा खर्च करने से खुद को बचाएं।
अच्छी जगह पर पैसे को इंवेस्ट करें
यदि आपको पैसे खर्च करने का शौक है।
तो पैसे को खर्च करने के बजाय उसे अच्छे जगह पर इन्वेस्ट कीजिए।
जिससे आपको रिटर्न में प्रॉफिट हो।
आजकल लोग अमीर बनने के लिए यही काम कर रहे हैं।
लोग निवेश बाजार में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं।
जिससे उनको रिटर्न में ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है।
म्यूच्यूअल फंड का प्रयोग कीजिए और अलग-अलग जगह पर फंडिंग कीजिए।
जिससे आपको एक-दो साल बाद अच्छा खासा रिटर्न में पैसा मिले।
रोजगार के एक ही क्षेत्र तक सीमित ना रहिए
दोस्तों यदि आप कोई नौकरी करते हैं और आप यह सोच रहे कि
नौकरी से मिलने वाले पैसे को बचाकर आप अमीर व्यक्ति बन पाएंगे।
तो आपकी सोच पूर्ण रूप से गलत है।
नौकरी से जो रुपए आपको मिलते हैं।
वह सिर्फ आपके सीमित संसाधनों को पूरा करने के लिए होता है।
नौकरी से प्राप्त पैसे से जिंदगी में कभी भी कोई अमीर नहीं बन पाएगा।
उन पैसों को आप अपनी जरूरत के लिए खर्च करेंगे या अपने परिवार
वालों की इच्छा को पूरी करेंगे या फिर सेविंग करेंगे।
आप ही बताइए इसलिए हमेशा रोजगार के तीन-चार अवसर अपने पास रखने चाहिए।
ताकि आप धीरे-धीरे अमीर बन सके।
सवाल: क्या वाकही मे आमिर जल्दी ही बना जाएगा ?
दोस्तों यदि आपका जीवन में लक्ष्य सही है तो आप को गरीब से
अमीर बनने में कोई रोक नहीं पायेगा।
सही लक्ष्य होने के साथ-साथ आपके अंदर मेहनत करने की शक्ति
भी होनी चाहिए और साथ में बहुत सारा धैर्य भी होना चाहिए।
पैसा कम खर्च करेंगे और सही इंवेस्टमेंट करेंगे।
तो तीन-चार साल बाद आपको अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे।
जो आपको कुछ हद तक अमीर बनने की राह तक ले जाऐंगे।