26.1 C
Delhi
Tuesday, October 29, 2024

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana)

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana

जबसे करुणा महामारी आया है एवं देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है।तब से भारत देश में उन लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। जो गली मोहल्ले जाकर चीजें बेचा करते थे। जैसे- फल वाले,श्रृंगार का सामान बेचने वाले, चूड़ी बेचने वाले, आइसक्रीम बेचने वाले जूस बेचने वाले आदि। लोगों को वेंडर के नाम से जाना जाता है। ऐसे लोगों को फिर से स्वरोजगार के योग्य बनाने हेतु केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से मदद प्रदान किया जाएगा। इसलिए केंद्र सरकार की ओर से स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य

स्ट्रीट वेंडर जिन्होंने लॉकडाउन के कारण रोजगार को गंवाया है एवं फिर से अपने रोजगार को स्थापित करना चाहते हैं। लेकिन उनके पास पूंजी नहीं है। तो केंद्र सरकार से वह ऋण के रूप में मदद ले सकते हैं।

केंद्र सरकार स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करने हेतु 10000 रुपए तक ऋण दे सकती हैं।

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) का लाभ

  1. लॉकडाउन में जिन भी लोगों ने अपनी नौकरी को खोया था उनके मन में स्वनिधि योजना के कारण एक नई उमंग जागेगी।
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति यदि समय से पहले सरकार का लोन चुका देते है तो सरकार की ओर से 7% वार्षिक ब्याज आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
  3. लोगों को डिजिटल पेमेंट का व्यवहार करने हेतु केंद्र सरकार की ओर से प्रेरित किया जाएगा।
  4. देश के आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
  5. केंद्र सरकार की ओर से भारत देश के वेंडर को फिर से व्यापार स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ₹10000 और कम से कम ₹2000 खुद का व्यापार फिर से स्थापित करने के लिए दिया जाएगा।
  6. केंद्र सरकार की ओर से स्वनिधि योजना का लाभ सभी राज्य के वेंडर को मिलेगा।

योजना का लाभ कौन-कौन व्यक्ति उठा पाएंगे?

  • मोची
  • नाई
  • टेलर
  • धोबी
  • दूधवाला
  • फल वाला
  • सब्जी वाला
  • चायवाला
  • कपड़े बेचने वाला जिन्हें फेरीवाला कहते हैं
  • घर घर जाकर सामान बेचने वाले सभी व्यापारी स्वनिधि योजना का लाभ उठा पाएंगे।

लोन देने के लिए कौन-कौन से बैंक केंद्र सरकार की मदद कर रहे हैं?

  • छोटे फाइनेंस बैंक
  • सहकारी बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
  • क्षेत्रिय बैंक आदि।

वेंडर लोगों को स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए किन-किन दस्तावेजों को जमा करना होगा?

वेंडर स्थायी रूप से भारत देश के निवासी होने चाहिए।

वेंडर के पास पैन कार्ड एवं आधार कार्ड होना चाहिए।

आवेदक का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।

आवेदक का मोबाइल नंबर।

पासपोर्ट साइज का कलर फोटो

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की आवेदन प्रक्रिया

वेंडर लोगों को आवेदन करने के लिए https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ निम्नलिखित वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

वेबसाइट पर जानते ही आपको प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके बाद आपको व्यू मोर का ऑप्शन चुनना है।

वहां से आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना है।

फॉर्म को अच्छे से आपको भरना है। फिर सभी दस्तावेजों को अटैच करना है।

अटैच करने के बाद आपसे वेबसाइट में जिस स्थान पर फॉर्म को जमा करने के लिए कहा गया है आपको वहां जाकर फॉर्म को जमा करना है।

यदि आप फॉर्म का स्टेटस जाना चाहते तो आप को pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाकर स्टेटस देखना होगा।

Mohini
Mohini
दोस्तों, क्या आप किसी की मदद करना चाहते हो? कृपया यह लेख पूरा पढ लीजिए। लेख मे दिए गए विचार मेरे अपने है। हो सकता है की इस विषय मे आपके कुछ अलग अनुभव/विचार हो। अगर आप भी कुछ सूझाव देना चाहते है तो कृपया आपकी राय comment में अवश्य दे। आपकी एक राय किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार ला सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles