परीक्षा की तारीख आते ही प्रेशर दिखना शुरु हो जाता है। expert advice while giving exam
स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम्स में अच्छे मार्क लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। पर कई बार कुछ
छोटी छोटी गलतियों की वजह से लास्ट आवर्स में उन्हें परेशानी योंका
सामना करना पड़ सकता है।
आइए जाने एक्सपर्ट से जिन्हे परीक्षा देते वक्त ध्यान मे रखना
बेहद जरूरी है, expert advice while giving exam
Exam सेंटर पर हॉल टिकट के बिना पहुंच जाना
आपने भले ही इग्ज़ैम की तैयारी अच्छे से की है, पर अगर आप लास्ट
आवर में बिना हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) के इग्ज़ैम सेंटर पर पहुंच जाते हो,
तो यह बहुत बड़ी गलती कहलाएगी, इसका सीधा असर आपके इग्ज़ैम पर भी होगा। इसलिए घर से निकलने से पहले ही एक बार सुनिचित्त कर ले की आपने
admit कार्ड लिया हुआ है । यदि आपका ऐडमिट कार्ड खो गया है, तो पहलेसे ही
आप एक लिखित आवेदन लेकर जाएं और दोबारा ऐडमिट कार्ड देने को कहें।
ध्यान रहे इस प्रोसेस मे टाइम लग सकता है, इसलिए व्यक्त रहते ही सब
काम निपटा ले। expert advice while giving exam
एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद आपको पता चलता है कि आपने ऐडमिट
कार्ड खो दिया है तो आप धैर्य ना खोए, बिना व्यक्त गवाये तुरंत इसकी
सूचना एग्जाम सुपरवाइजर को दें। आप उनसे परीक्षा में बैठने
की अनुमति मांगे।
फोटो कॉपी xerox जरूर रखें
अपने हॉल टिकट की फोटो कॉपी अपने साथ जरूर रखा करे। साथ
ही आप घर पर भी इसकी एक फोटो कॉपी रखें। घर के सदस्यों को
भी इसके बारे में जरूर जानकारी दें, ताकि आपको जरूरत पड़ने पर
वे आपकी मदद कर सके। फोटो कॉपी xerox से आपको एग्जाम में
शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी। एग्जाम देकर निकलने के
बाद सेंटर में एक लिखित पत्र दें कि अगले दिन आप original हॉल
टिकट के साथ आएंगे। expert advice while giving exam
Exam Stress Reliever Paperback
कोई कागज आपके आसपास दिख जाए
एग्जाम हॉल में कोई कागज आपके आसपास गिरा हुआ आपके दिख
जाए तो इसकी सूचना तुरंत इन्वेजिलेटर को दें। ऐसा ना करने पर
आपको एग्जाम में दोषी माना जा सकता है।