11.1 C
Delhi
Wednesday, January 29, 2025

कार एक्सीडेंट ने बर्बाद कर डाला check vehicle insurance status

दोस्तों मैं हु संगीता। बड़ी दुविधा मे फस गई हु। मेरा एक खुशहाल परिवार था। check vehicle insurance status

पर 1 महीने पहले हमारी गाड़ी का accident हो गया। उसमे मैं, मेरे पति और मेरे ससुर भी थे। शूकर है की हमारे

बच्चे नहीं थे। गाड़ी का तो नुकसान हुआ ही और हम सबको काफी चोट भी आई। अभी मैं ठीक हु। पर मेरे पति

अभी भी icu में है। उन्होंने कहा था की उन्होंने गाड़ी का इन्श्योरेन्स करवाया है। अभी hospital का भी काफी खर्चा

expense हो गया है। वो icu होने के कारण मैं उनसे कुछ बातचीत भी नहीं कर सकती। और इन्श्योरेन्स के बारे मे

किसी और को उनके सिवा मालूम भी नहीं है। क्या कोई मुझे बता सकता है की

gadi ka insurance kaise check kare? चाहे वह online हो या offline। how to check

vehicle insurance status online? मैं thodi बहुत कंप्युटर के बारे मे जानती हु।

ये पढ़ा क्या ? पुरुष गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं?most search on google by men – (apnibat.com)

हमारी सलाह:

check vehicle insurance status online

संगीता जी आपके साथ बहुत बुरा हुआ। हमारे भारत देश में, इंजन से चलने वाली हर गाड़ी का बीमा कराना

अनिवार्य है। बीमा ना हो तो जुर्माना और जेल भी हो सकती है। जरूरी है की महत्वपूर्ण आर्थिक व्यवहारों

की जानकारी आपको भी हो, ना सिर्फ पति को। कब किस चीज की जरूरत पड़े कोई नहीं जानता।

संगीता जी, किसी भी गाड़ी का बीमा insurance आप online या offline भी चेक कर सकती है।

आप नीचे दिए हुए किसी भी प्रकार से डिटेल्स चेक कर सकती है।

Ways to check insurance in hindi

Vaahan Portal की मदद से

आप ऑनलाइन भी अपने वाहन का बीमा चेक कर सकते हैं। भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने

Vaahan Portal जारी किया है। इसकी हेल्प से किसी भी वाहन के insurance

की अंतिम तारीख जान सकते है। check vehicle insurance status

IIB Portal की help से

हमारे देश में insurance sector को नियंत्रित करने वाली संस्था इरडा याने Insurance Regulatory

and Development Authority of India IRDAI ने वाहनों के insurance संबंधीत Data को रखने

के लिए एक अलग से पोर्टल बना दिया है, जिसका नाम है – Insurance Information Bureau (IIB)

Insurance Information Bureau (IIB) पर किसी भी वाहन की insurance policy का status

चेक किया जा सकता है। उसके accident संबंधीत रिकार्ड भी चेक किया जा सकता हैं।

Please नोट: Insurance Information Bureau (IIB) पर सिर्फ 1 अप्रैल 2010 के बाद रजिस्टर्ड हुए

वाहनों का ही रिकॉर्ड मिलता है उसके पहले का नहीं। check vehicle insurance status

उसका लिंक:  https://iib.gov.in/ अधिक जानकारी के लिए चेक करे।

mParivahan App through

मोबाइल पर चलने वाला mParivahan App परिवहन मंत्रालय ने जारी किया है। इस app पर ट्रांसपोर्ट

सेक्टर से संबंधित कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिल जाती हैं। check vehicle insurance status

insurance company / branch office से contact कर के

जिस भी कंपनी से बीमा आपने लिया है, उसके पास भी insurance के डिटेल्स रहते हैं। उनके कस्टमर

care को आप जानकारी ले सकती है, या फिर insurance company के office को visit करे।

RTO office की मदद से

आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन जिस आरटीओ ऑफिस (Regional Transport Office-RTO) में हुआ है,

वहां से आपको अपने वाहन के इन्श्योरेन्स संबंधी जानकारी मिल सकती हैं।

दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताए।

अगर इस विषय से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो पूछ सकते है।

इसके अलावा कोई सूझाव आप देना चाहे तो जरूर दे।

आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है।

Aditi
Aditihttp://apnibat.com/
अगर आपको मेरी सलाह या आर्टिकल पसंद आते है तो शेअर जरूर करें। कृपया यह लेख पूरा पढ लीजिए। लेख मे दिए गए विचार मेरे अपने है। हो सकता है की इस विषय मे आपके कुछ अलग अनुभव/विचार हो। अगर आप भी कुछ सूझाव देना चाहते है तो कृपया आपकी राय comment में बतायें। आपकी एक राय किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार ला सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles