Home बचत/निवेश पैसे कमाए कम लागत वाले बिजनेस आइडिया Most successful small Business Ideas in India

कम लागत वाले बिजनेस आइडिया Most successful small Business Ideas in India

0
922
कम लागत वाले बिजनेस आइडिया Most successful small Business Ideas in India

कम लागत वाले बिजनेस आइडिया आज के दौड़ में हर व्यक्ति नौकरी करने के बावजूद भी छोटा मोटा व्यापार भी करना चाहता है। क्यों? क्या कभी आपने जानने का प्रयास किया है?

कारण आजकल नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है। वहीं अगर आपके पास कुछ जमा पूंजी पहले से ही हो।

तब आप उस जमा पूंजी के द्वारा खुद का छोटा व्यापार भी कर सकते हैं। बहुत से ऐसे व्यापार है जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं।

वह व्यापार आपको सफलता भी दिलाएगा। जैसे-

कम लागत वाले बिजनेस आइडिया 2021

मोबाइल शॉप Mobile Shoppee

यदि आप छोटा व्यापार करना ही चाहते हैं, तो मोबाइल फोन का व्यापार कर ही सकते हैं।

इस व्यापार को करने के लिए आपको एक डेढ़ लाख रुपए की आवश्यकता होगी।

आप फोन के दुकान में फोन रखने के साथ-साथ रिचार्ज करने की व्यवस्था भी रखिए।

ye bhi padhe:

साथ ही सिम कार्ड भी बेच सकते हैं। मोबाइल कवर भी रख सकते हैं।

व्यापार को अच्छे से चलाने के लिए कोशिश करें।

अपने कस्टमर को ऑफर एवं डिस्काउंट समय-समय पर देने की।

ग्राहक अगर खुश हो तो आपका व्यापार भी बढ़िया से आगे बढ़ेगा।

वीडियो ग्राफी videography business

यदि आपको वीडियो शूट करना पसंद है।

तो आप उसमें एक छोटा सा कोर्स कर वीडियो ग्राफी का व्यापार शुरू कर सकते हैं।

यह व्यापार शुरू करने के बाद आप जिंदगी में कभी भी बेरोजगार नहीं होंगे।

वीडियो ग्राफी का कार्य 12 महीना चलता ही रहता है।

शादी हो या बच्चों का बर्थडे पार्टी।

रिकार्ड किया हुआ विडियो बाद में देखने से बहुत सी पुरानी स्मृतियां ताजा हो जाती है।

इसलिए आजकल लोग विडियो ग्राफी को बहुत पसंद करने लगे हैं।

एटीएम की फ्रेंचाइज़ी ATM Franchiese

एटीएम के बारे में तो जानते ही होंगे।

लेकिन एटीएम की फ्रेंचाइजी भी ली जाती है।

इस विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।

जी, हां आप यदि छोटा-मोटा व्यापार करना ही चाहते हैं।

तो आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर भी व्यापार शुरू कर सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप जितने एटीएम लगा पाएंगे उतने एटीएम के लिए आपको कमीशन भी कंपनी की ओर से मिल जाएगा।

फोटो बेचने का व्यापार कीजिए Photography

यदि आपको फोटो खींचना पसंद है।

तो आप अपने इस शौक के कारण अच्छा व्यापार कर सकते हैं।

यदि आपको फोटो खींचने के साथ-साथ उस फोटो को एडिट करने भी अच्छे से आता है।

तो आपका इनकम अच्छा हो सकता है।

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।

बस अपने फोन या कैमरे से अच्छे-अच्छे फोटो खींचने हैं।

उन फोटोस को एक अच्छा लुक देकर शटरस्टॉक और आईस्टॉक जैसे वेबसाइट पर बेचना है।

Milk डेरी Milk Dairy business

यदि आप डेरी का व्यापार करेंगे। तो इस व्यापार से कभी भी आपका रोजगार बंद नहीं होगा।

कारण डेरी प्रोडक्ट की डिमांड रोज ही होती है। शहर हो या गांव हर जगह डेरी प्रोडक्ट बिकता है।

यदि आप डेरी का व्यापार करेंगे। तो आपको लाभ ही लाभ होगा।

सबसे जरूरी बात डेयरी के व्यापार में आपको ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं होगी।

शुरू में थोड़ा डेयरी प्रोडक्ट्स लेकर बेचे।

जब आप देखेंगे की आपका मार्केट में डिमांड बढ़ रहा है।

तब आप धीरे-धीरे अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here